Bonus to Employees: ये प्राइवेट कंपनी अपने कर्मचारियों को देगी 314.70 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस

TATA Bonus: भारत की प्राइवेट कंपनी टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को देगी 314.70 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस, पढ़ें पूरी खबर.

Bonus to Employees: ये प्राइवेट कंपनी अपने कर्मचारियों को देगी 314.70 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस

जमशेदपुर। TATA Bonus: निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की है।

पात्र कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी के सभी उपयुक्त प्रभागों के पात्र कर्मचारियों के लिए वार्षिक बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी।

वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम तथा अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

विज्ञप्ति के अनुसार, जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से और अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, टीडब्ल्यूयू तथा अन्य पदाधिकारियों ने यूनियन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें:

>> G20 Summit 2023: लोकतंत्र की जननी प्रदर्शनी देखने आएगें शीर्ष नेता, स्वागत के लिए मौजूद होगें AI अवतार

>> CG Raipur News: बोनस नहीं मिलने पर तेंदूपत्ता संग्राहक परेशान, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यक्त की नाराजगी

>> ‘मैं शॉक्ड था कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्टार मुझे…’ विक्की कौशल ने पत्नी Katrina Kaif को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

>> Asia Cup 2023: कोलंबो के बजाय यहाँ हो सकते हैं एशिया कप के मैच, जानें पूरी खबर

>> Realme Narzo 60x 5G Smartphone: 6 सितंबर को लॉन्च होगा ​इंडिया में Realm का नया स्मार्टफोन Narzo 60x 5G

TATA Bonus. टाटा स्टील, टाटा स्टील वार्षिक बोनस, कर्मचारियों को बोनस, tata steel, tata steel annual bonus, bonus to employees, tata steel news, bonus news, corporate news, tata steel annual bonus to staff, mou with employees

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article