Tata Sky Set-Top Box: टाटा स्काई ने बाजार में उतारे भारत में बने सेट-टॉप बॉक्स

Tata Sky Set-Top Box: टाटा स्काई ने बाजार में उतारे भारत में बने सेट-टॉप बॉक्स

नई दिल्ली। टाटा स्काई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टेक्नीकलर कनेक्टेड होम और फ्लेक्सट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में देश में बनाये गए Tata Sky Set-Top Box सेट-टॉप बॉक्स की पहली खेप बाजार में उतार दी है। एक संयुक्त बयान में कहा गया कि टाटा स्काई की साझेदार कंपनी टेक्नीकलर कनेक्टेड होम ने इन सेट-टॉप बॉक्स के देश में निर्माण को लेकर फ्लेक्सट्रॉनिक्स के साथ हाथ मिलाया था।

कंपनी के अनुसार इन सेट-टॉप बॉक्स का निर्माण चेन्नई में जून, 2021 में शुरू हुआ था। टाटा स्काई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरित नागपाल ने कहा, ‘‘भारत में बने सेट-टॉप बॉक्स रोजगार पैदा करने में मदद करेंगे। गुणवत्ता की संतुष्टि के लिए संयंत्र से लेकर बिक्री से पहले तक बॉक्स Tata Sky Set-Top Box का की जांच बार-बार की जाती है। हमें उम्मीद है कि यह प्रयास हमें भारतीय उपभोक्ताओं की बेहतर सेवा करने में मदद करेगा।’’ बयान के मुताबिक़ यह परियोजना टाटा स्काई और टेक्नीकलर कनेक्टेड होम के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article