Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

नयी दिल्ली। Business News: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने अपने ग्राहकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और साइबर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिये अमेरिकी कंपनी की भारतीय इकाई यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़ किया है।

70 लाख लोगों को होगी बिजली की आपूर्ति

दिल्ली में 70 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य साइबर सुरक्षा से संबंधित भविष्य के खतरों और चुनौतियों को लेकर कंपनी की तैयारियों को सुदृढ़ बनाना और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है।

बयान के अनुसार, समझौते का उद्देश्य साइबर खतरों से लड़ने के लिये टाटा पावर-डीडीएल की क्षमता को बढ़ाना और इसके वितरण ग्रिड को लेकर भरोसेमंद और वास्तविक समय पर विश्लेषण प्रदान करना है।

इससे कंपनी भविष्य के खतरों और विकास के लिए बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को तैयार कर सकेगी।

भविष्य की वितरण कंपनी बनने की ओर टाटा पावर-डीडीएल

इस बारे में टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘हम भविष्य की वितरण कंपनी बनने के लिये खुद को उन्नत और आधुनिक बना रहे हैं।

ऐसे में भविष्य की चुनौतियों से निपटने और अवसरों का निर्माण करने के लिए क्षमता विकसित करना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ... यूटिलटिक्स के साथ हमारे गठजोड़ का मकसद भविष्य की बिजली की मांग का अनुमान लगाकर और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से जोखिमों को कम करके अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।’’

ये भी पढ़ें:

>> MP News: ग्वालियर में सीएम प्रमोद सावंत ने किया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का समर्थन, कही ये बात

>> State News: राज्य के विकास के लिए नेचिफू सुरंग सहित 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्धाटन

>> ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जनजाति… ये पीते हैं खून,  इसमें महिलाओं के काट दिए जाते हैं होंठ, जानिए इसके बारे में..

>> MP Elections 2023: 3 बार से BJP के कब्जे वाली सीट कांग्रेस ने जीती, 2023 में जनता किसको पहनाएंगी ताज

>> Agriculture News: छोटे किसानों की मदद के लिए कृषि और खाद्य प्रणालियों में नवोन्मेषण विकास के लिए नाबार्ड और यूएनडीपी में समझौता

टाटा पावर डीडीएल, यूटिलटिक्स, बिजली आपूर्ति, टाटा पावर डीडीएल न्यूज, साइबर सुरक्षा, साइबर सुरक्षा न्यूज, business news, business news in hindi, tata power ddl, utilitiesutiltyx, power supply, tata power ddl news, cyber security, cyber security news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article