हाइलाइट्स
-
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस ने बनाया 1065 का हाई
-
कंपनी अपने करोबार को दो हिस्सों में बांटेगी
-
शेयरधारकों को दोनों कंपनी के बराबर शेयर मिलेंगे
Tata Motors Share: प्राइस मंगलवार (5 मार्च) को अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंचे. टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स को इस तेजी के साथ तगड़ा मुनाफा हुआ है. इसी बीच कंपनी ने डीमर्जर का भी ऐलान किया है. .यानी कंपनी का करोबार अब 2 भागों में बंट जाएगा. हालांकि कंपनी के शेयर धारकों को दोनों कंपनी के बराबर शेयर मिलेंगे.डीमर्जर के ऐलान के बाद कंपनी के व्यापार में और तेजी आने की संभावना है. ऐसे में टाटा के शेयर प्राइस में और भी ग्रोथ देखी जा सकती है. आज ही Tata motors share price रिकॉर्ड स्तर 1000 तक पहुंचा है.
पहली बार 1000 का आंकड़ा छुआ
Tata Motors Share में पहली बार रिकॉर्ड 1000 रुपये के स्तर को पार कर गए हैं. पिछली क्लोजिंग 987 रुपये थी. मंगलवार को कीमत में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है. मंगलवार को प्राइस 1065 रुपये के स्तर तक पहुंचने के बाद 1,022.60 पर बंद हुए. शेयर प्राइस (Tata motors share) के बढ़ने के लिए टाटा के करोबार के डिमर्जर की खबरों को भी माना जा रहा है.
Tata Motors demerge का हुआ असर
टाटा मोटर्स अपने कारोबार को दो भागों में बांटने जा रही है. दो अलग कंपनियों करोबार को संभालेंगी जिससे कंपनी का करोबार और बढ़ेगा. एक कंपनी कमर्शियल व्हीकल (commercial vehicle) ट्रक, डंपर, लोडिंग आदि और दूसरी कंपनी पैसेंजर व्हीकल कार, बस, आदि से जुड़ा करोबार करेगी. दूसरी कंपनी पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक व्हीकल, जगुआर, लैंडरोवर (जेएलआर) और उससे जुड़ा निवेश किया जाएगा. कंपनी 2021 से ही अलग अलग सीईओ के तहत काम कर रही है.
STORY | Tata Motors to demerge passenger, commercial biz into two separate listed entities
READ: https://t.co/1nQ159aJq3 pic.twitter.com/dXJyENqWG8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024
कंपनी के ग्राहकों पर क्या होगा असर
कंपनी के डिमर्जर ( Tata Motors demerge) में अभी 1 साल का समय लग सकता है. इसका कर्मचारियों, ग्राहकों और कंपनी के पार्टनर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी के काम को अलग करने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें: Tata EV Price Cut: टाटा ने इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में की कटौती, जानिए कारों के नए दाम