दोपहर में कार में देर शाम झुग्गियों में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भोपाल। राजधानी के मैदा मील के पास बनी झुग्गियों में आग लगने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मैदा मील के सामने झुग्गियों में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग ने कुछ अन्य झुग्गियों को भी अपने चपेट में ले लिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि इस हादसे में कितने झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है इसकी जानकारी नहीें हो पाई।
टाटा इण्डिगो कार में लगी आग,मची अफरा-तफरी
करोंद चौराहे पर आज दोपहर एक खडी कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर फाइटर पंकज यादव मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि करोंद चौराहे पर खड़ी टाटा इण्डिगो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार के अगले हिस्से को भारी नुकसान हुआ। लोगों ने बताया कि समय रहते आग को बुझा लिया गया नहीं तो पूरी कार जलकर खाक हो जाती। आग किन कारणो से लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।