Tata Health: टाटा समूह लेकर लोगों को दे रहा अब यह खास लाभ, ऑनलाइन ले सकेंगे स्वास्थ्य सहायता

Tata Health: टाटा समूह लेकर लोगों को दे रहा अब यह खास लाभ, ऑनलाइन ले सकेंगे स्वास्थ्य सहायता Tata Health: Now giving this special benefit to the people by taking Tata group, will be able to take health assistance online

Tata Health: टाटा समूह लेकर लोगों को दे रहा अब यह खास लाभ, ऑनलाइन ले सकेंगे स्वास्थ्य सहायता

नई दिल्ली। टाटा हेल्थ ने मंगलवार को कहा कि उसका डिजिटल स्वास्थ्य मंच अब देश भर में चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन परामर्श के लिए उपलब्ध है। टाटा हेल्थ टाटा समूह की एक डिजिटल स्वास्थ्य शाखा है, जो अभी तक सिर्फ बेंगलुरु में सेवाएं दे रही थी। टाटा हेल्थ चिकित्सकों और विशेषज्ञों के एक विस्तृत नेटवर्क के जरिए तत्काल परामर्श सेवा देती है, जिससे बिना किसी अपॉइंटमेंट के तत्काल चिकित्सा सलाह पाई जा सकती है। कंपनी के पास 15 से अधिक विशिष्टताओं वाले विशेषज्ञों का एक नेटवर्क है, जो हर दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article