Tarun Tejpal Case: तरुण तेजपाल को रेप केस में मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, गोवा सरकार ने दाखिल की थी याचिका

Tarun Tejpal Case: तरुण तेजपाल को रेप केस में मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, गोवा सरकार ने दाखिल की थी याचिका, Tarun Tejpal got relief from the Supreme Court in the rape case

Tarun Tejpal Case: तरुण तेजपाल को रेप केस में मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, गोवा सरकार ने दाखिल की थी याचिका

नई दिल्ली। गोवा की एक निचली अदालत ने 21 मई को पत्रकार तरुण तेजपाल को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया था, जिसे गोवा सरकार ने चुनौती दी थी। गोवा सरकार ने पहले मुकदमे की समय बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया और केस को बंद कर अपना फैसला सुना दिया। जस्टिस अशोक भूषण, विनीत सरन और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने मामले को बंद करते हुए कहा, 'मुकदमा समाप्त हो गया है, अब इसे और आगे बढ़ाने के किसी आदेश की जरूरत नहीं है।

इससे पहले भी, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में निचली अदालत के जज के अनुरोध पर इस मामले में सुनवाई पूरी करने की समयसीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी थी। वहीं गोवा सरकार ने पहले भी मुकदमे को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तेजपाल पर एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में अपनी तत्कालीन महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article