Tarun Tejpal Case: दुष्कर्म मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल 8 साल बाद बरी, कोर्ट ने खारिज किए लगे हुए सारे आरोप

Tarun Tejpal Case: दुष्कर्म मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल 8 साल बाद बरी, कोर्ट ने खारिज किए लगाए गए सारे आरोप, Tarun Tejpal acquitted in rape case after 8 years court dismisses all allegations

Tarun Tejpal Case: दुष्कर्म मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल 8 साल बाद बरी, कोर्ट ने खारिज किए लगे हुए सारे आरोप

पणजी। तहलका मैग्जीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को यौन शोषण मामले में बरी कर दिया गया है। तरुण तेजपाल पर पिछले 8 साल से मामला चल रहा है। तेजपाल पर मैगजीन के एक कार्यक्रम के दौरान गोवा के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में युवती से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।

क्या है मामला?

2013 में तेजपाल के साथ काम करने वाली एक युवती ने उन पर गोवा के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में रेप का आरोप लगाया था। 30 नवंबर 2013 को तेजपाल को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अपील भी की थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया था। मई 2014 से तेजपाल जमानत पर हैं।

टल रहा था फैसले का दिन

12 मई को फैसला एक बार फिर 19 मई के लिए टाल दिया गया था। अदालत ने पूर्व में कहा था कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते स्टाफ की कमी के कारण स्थगन किया गया था। गोवा पुलिस ने नवंबर 2013 में तेजपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर हैं। गोवा अपराध शाखा ने तेजपाल के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article