Chhattisgarh Tantrik Siddhi: तांत्रिक ने सिद्धी पाने कब्र से निकाला महिला का शव, मंत्र पढ़ते ही ये क्‍या हुआ?

Chhattisgarh Tantrik Siddhi: तांत्रिक ने सिद्धी पाने कब्र से निकाला महिला का शव, मंत्र पढ़ते ही ये क्‍या हुआ?

Chhattisgarh Tantrik Siddhi

Chhattisgarh Tantrik Siddhi

Chhattisgarh Tantrik Siddhi: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तंत्र-मंत्र की सिद्धी के लिए दो लोगों ने कब्र से महिला का शव खोदकर निकाल लिया। इसके बाद शव को सामने रखकर तांत्रिक (Chhattisgarh Tantrik Siddhi) क्रियाएं की।

छुरा थाना क्षेेत्र के ग्राम सिवनी की ये घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। इसकी पुष्टि एसपी ने की है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम सिवनी थाना छुरा निवासी भुखन विश्वकर्मा की पत्नी सुनेती विश्वकर्मा की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। परिजनों ने महिला के शव को मिट्टी में दफना दिया और अंतिम संस्कार किया।

गांव के लोगों ने निकाला शव

Chhura police station arrested the person who performed tantric rituals

महिला के अंतिम संस्‍कार के बाद परिजन अपने घर आ गए। बाद में गांव के ही एक व्यक्ति और उसके अन्य साथी अंतिम संस्‍कार वाली जगह पर पहुंचे। जहां महिला की कब्र को खोदकर लाश को बाहर निकाल लिया। इसके बाद तांत्रिक (Chhattisgarh Tantrik Siddhi) क्रियाएं की और तंत्र-मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूजा तंत्र विधा जैसे कई कार्य किए। ये मृतक महिला के मोहल्ले के रहने वाले हैं। जिन्‍होंने घटना को अंजाम दिया था।

पता करने पर निकले गांव के ही

महिला के शव को कब्र से बाहर निकालने की घटना के बाद जब गांव में फैली तो सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों (Chhattisgarh Tantrik Siddhi) ने पता किया तो गांव के ही नंदे यादव का पता चला। इसमें ये पता चला कि शाम को रापा फावड़ा लेकर शमशान की ओर गया था। गांव में नंदे यादव से कब्र को खोदने की बात पूछी गई तो उसने कबूल कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Durg CG Crime: वार्ड बॉय; पुलिसकर्मी से मारपीट और सरकारी अस्‍पताल में की तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत 3 आरोपी अरेस्‍ट

थाने में की शिकायत, दो आरोपी अरेस्‍ट

इस मामले में मृतक (Chhattisgarh Tantrik Siddhi) महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत छुरा थाने में की थी। इस घटना से गांव में भी ग्रामीण आक्रोशित हैं। शिकायत के बाद छुरा पुलिस घटना स्‍थल पवर पहुंची और ग्रामीणों व परिजनों की मदद से दोबारा शव को दफनाया गया और कब्र को ठीक किया गया। इसी के साथ ही ग्रामीणों को पुलिस के द्वारा समझाइश दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों को अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया।

ये खबर भी पढ़ें: CG Pension to Victims of Naxalite: नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों को मिलेगी पेंशन, छत्तीसगढ़ सरकार कर रही बड़ी तैयारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article