Tank Ram Verma Hareli Song: छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार की धूम है. प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताऔर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर सबका मन मोह लिया. उनका गाना सुनकर सीएम साय ने भी उनके गाने की तारीफ की.
खेल मंत्री के निवास पर 'हरेली तिहार', मंत्री टंकराम वर्मा ने गाया छत्तीसगढ़ी गीत, सीएम विष्णु देव साय ने की गाने की तारीफ #HareliTihar #MinisterTankaramVerma #Chhattisgarhisong #CMVishnuDeoSai #cgnews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnewsmpcg @vishnudsai… pic.twitter.com/zn3XMC8GK8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय
सीएम साय राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में साहू समाज द्वारा आयोजित “हरेली तिहार” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान भक्त मां कर्मा, कृषि यंत्रों व गेड़ी की पूजा-अर्चना कर सबके खुशहाली की कामना की. सीएम ने हरेली के इस पर्व पर सभी लोगों के जीवन में खुशियों का संचार होने की कामना की.