हाइलाइट्स
-
बीयू के संस्कृत विभाग के एचओडी ने सहयोगी अध्यापक से की छेड़छाड़
-
अच्छेलाल की हरकतें से लम्बे समय से पीड़िता परेशान थी
-
पीड़िता ने थाने में शिकायत से पहले कुलपति को भी शिकायत की
Tampering in BU: भोपाल की बरकतुल्ला यूनिसर्विटी (BU) एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार यूनिवर्सिटी संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष (HOD) अच्छेलाल की हरकत के कारण बदनाम हो रही है।
अच्छेलाल के खिलाफ संस्कृत विभाग की ही अतिथि विद्वान ने छेड़छाड़ (Tampering in BU) की शिकायत की है।
बागसेवनिया थाने में छेड़छाड़ (Tampering in BU) सहित कई धाराओं में अच्छेलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
MP News: बीयू में महिला अतिथि विद्वान के साथ छेड़छाड़, HOD अच्छेलाल पर छेड़छाड़ का आरोप#MadhyaPradesh #MPNews #MadhyaPradeshNews #barkatullahuniversity pic.twitter.com/qr6UEXCdb8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 15, 2024
पीड़िता ने शिकायत में अच्छेलाल की हरकतों का चिट्ठा खोला
जानकारी के मुताबिक एसोसिएट प्रोफेसर से संस्कृत विभाग के एचओडी बने अच्छेलाल के कारनामों की लम्बी फहरिस्त है।
ताजा मामले में अच्छेलाल पर विभाग की ही महिला अतिथि विद्वान ने छेड़छाड़ (Tampering in BU) सहित गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने एचओडी के पिछले दस साल की हरकतों की जानकारी पुलिस रिपोर्ट में दर्ज कराई है।
इसी क्रम में 2022 की घटना का जिक्र करते हुए कई बार अच्छेलाल द्वारा की गई छेड़छाड़ का हवाला दिया है।
रिपोर्ट में पीड़िता ने हिंदी विभाग के राम मनोहर उपाध्याय का भी जिक्र किया है जिसमें बताया गया कि एक बार तो उपाध्याय सर ने ही किसी तरह अच्छेलाल से चंगुल से बचाया था।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: 62 साल की जर्मन महिला को 30 साल छोटे ग्वालियर के युवक से हुआ प्यार, इस डॉक्यूमेंट से रुकी शादी की राह
एचओडी अच्छेलाल पर यह आरोप भी लगाया
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि एचओडी अच्छेलाल ने धोखाधड़ी करके 2022 में नौकरी से हटवा दिया था।
इसके बाद उनकी योग्यता को देखते हुए जुलाई 2023 में कुलपति ने फिर नौकरी पर रख लिया। दोबारा विभाग में रखे जाने के बाद फिर अच्छेलाल परेशान करने लगा।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: रिश्वत के पैसे लेने जैसे ही लेखपाल ने बढ़ाया हाथ, लोकायुक्त टीम ने धर लिया
फरवरी में की थी कुलपति से शिकायत
पीड़िता ने अच्छेलाल की हरकतों से परेशान होकर 5-6 फरवरी 2024 को बीयू के कुलपति से भी शिकायत की थी।
जिसमें पूरी घटना का जिक्र किया था। इसके बाद अच्छेलाल ने और परेशान करना शुरू कर दिया। फिर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा।
साथ में धमकाने भी लगा। इसके बाद पीड़िता ने चार अप्रैल 2024 को बागसिवनिया थाने में (Tampering in BU) शिकायत की।