Taminadu: थिरुवथावुर में पारंपरिक मछली पकड़ने का मनाया गया त्यौहार, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Tamilnadu News Update: देशभर के कई राज्यों में जहां बदलते मौसम के साथ गर्मी का अहसास होने लगा है वहीं गर्मी की शुरूआत में मदुरै जिले के थिरुवथावुर के तालाबों में अलग ही नजर दिखा है जहां पर पारंपरिक तौर पर मछली पकड़ने का त्यौहार मनाया जा रहा है।
बड़ी संख्या में लोग होते है शामिल
आपको बताते चले कि, मछ्ली पकड़ने का त्यौहार गर्मी के मौसम की शुरूआत में आयोजित किया जाता है। हर साल मनने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होते है। इसमें 2000 हजार के करीब लोग तालाब में उतरते है और मछली का जाल बिछाकर मछली पकड़ते है।
Tamil Nadu | The traditional fishing festival being celebrated at Thiruvathavur in Madurai district. The festival is celebrated annually with the onset of the summer season. pic.twitter.com/1QDXSMWijM
— ANI (@ANI) March 26, 2022
सभी लोगों के लिए है ये त्यौहार
आपको बताते चलें कि, यह त्यौहार जहां थिरुवथावुर गांव में ही मनाया जाता है वहीं पर इसे मनाने के लिए पड़ोसी शिवगंगा जिले के ग्रामीणों ने भी उत्सव में भाग लेते है। बताया कि, यह त्यौहार वर्ग विशेष के लिए ना होकर सभी के लिए है। जिन लोगों को मछली नहीं मिली, उन्होंने इसे ऐसे लोगों से इकट्ठा किया जिन्होंने कई मछलियां पकड़ी थीं। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है।