Tamilnadu Rain: मदुरई में बेमौसम बारिश से गर्मी पर मिली ठंडी राहत, छतरी लेकर निकले लोग

Tamilnadu Rain: जहां देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के प्रकोप से लोग जूझ रहे है वही पर तमिलनाडु के मदुरई में आज बेमौसम बारिश हुई है जहां पर मदुरई में लोग गर्मी से परेशान थे कि इसी बीच बारिश ने ठंडक घोल दी है।
झमाझम बरसे बदरा
आपको बताते चलें कि, तमिलनाडु के मदुरई में बेमौसम बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों थोड़ी राहत मिली है यहां पर दोपहर बाद अचानक से झमा-झम बारिश होने लगी। जिसकी तस्वीरे सामने आई है। बारिश के बीच एक शख्स छतरी लेकर बारिश के बीच गुजर रहे शख्स की तस्वीर सामने आई है। बता दे कि, बिहार के पटना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई है।
तमिलनाडु: मदुरई में बारिश हुई। pic.twitter.com/bvcVaV4uEZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
Share This
0 Comments