तमिलनाडु। Tamilnadu Government राज्य की द्रमुक सरकार के आज शनिवार को जहां पर एक साल पूरे हो गए है वहीं पर इस मौके पर आज विधानसभा में बड़े ऐलान किए गए है। जिसमें पहला ऐलान स्कूली छात्रों को लेकर रहा तो वहीं पर बस के यात्रियों को भी मुख्यमंत्री स्टालिन ने बड़ा तोहफा दिया है।
जानें विस्तार से सरकार की योजनाएं
आज विधानसभा में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बड़े ऐलान किए गए है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए नाश्ता उपलब्ध कराना, स्कूली छात्रों की चिकित्सा जांच, शहरी क्षेत्रों में पीएचसी जैसे केंद्र शामिल हैं तो वहीं पर इसमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा भी किया है।
MTC की बस यात्रा का लिया जायजा
आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को चेन्नई में महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) की एक बस में यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत की गई जिस दौरान सीएम स्टालिन ने महिला यात्रियों से बात की और उनके लिए बस में मुफ्त यात्रा सुविधा के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि, द्रमुक ने अप्रैल 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दिलाने का वादा किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।