Tamil Nadu Election 2021 Results live: स्टालिन-उदयनिधि ने बनाई बड़ी बढ़त, AIADMK-BJP गठबंधन को पछाड़ रही DMK

तमिलनाडु। तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों के बाद आज मतगणना (Tamil nadu Vidhan Sabha Chunav Counting) सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर हुए हुए चुनाव के हर सीट के नतीजे (Tamil nadu Vidhan Sabha Chunav Results) हम आप तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन, अम्मा मक्काल मुनेत्र कझगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण, एमएनएम के हसन और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख एल. मुरूगन सहित करीब 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं। तमिलनाडु (Tamil nadu Results) में अभिनेता-नेता कमल हासन के मक्कल निधी मैयम सहित चार गठबंधन मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच है।
Official trends | AIADMK leading on 52 seats, DMK on 49.#TamilNaduElections2021 pic.twitter.com/q7gr9pibyC
— ANI (@ANI) May 2, 2021
तमिलनाडु चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स:
Official trends | DMK's Ezhilan N leading from Thousand Lights constituency, BJP's Khushbu Sundar (in file pic) trailing. #TamilNaduElections pic.twitter.com/qcPaTlKIYH
— ANI (@ANI) May 2, 2021
12:08 PM: अबतक के रूझानों में डीएमके 136 एआईएडीएमके 97 अन्य 1 सीट पर आगे।
Official trends | DMK President MK Stalin leads from Kolathur Assembly constituency#TamilNaduElections
(file photo) pic.twitter.com/SBSrMVllTS
— ANI (@ANI) May 2, 2021
10:32 AM: डीएमके 132 और एआईएडीएमके अबतक 99 सीटों पर आगे।
DMK's Udhayanidhi Stalin leading from Chepauk-Thiruvallikeni constituency.#TamilNaduElections pic.twitter.com/9zEUubNo8J
— ANI (@ANI) May 2, 2021
9:51 AM: डीएमके 119 पर एआईएडीएमके 90 सीटों पर अन्य 1सीट पर आगे।
9:34 AM: डीएमके 106 एआइएडीएमके 69 सीटों पर आगे।
9:28 AM: तमिलनाडु में अबतक एआईएडीएमके 62 पर, डीएमके 97 पर और अन्य 1 सीट पर आगे।
9:25 AM: एआईएडीएमके पिछड़ती दिख रही।
9:25 AM: राज्य में डीएमके को भारी बढ़त।
9:04 AM: तमिलनाडु में AIADMK+11, DMK+36 सीटों पर आगे।
तमिलनाडु में किसकी सत्ता होगी
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, 6.29 करोड़ मतदाताओं में से 72.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण और एग्जिट पोल डीएमके के शानदार जीत के संकेत दे रहे हैं। डीएमके करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है। ईवीएम से वास्तविक चुनाव नतीजे भी सबके सामने आ जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई, दोपहर तक रूझान आ जाएंगे कि तमिलनाडु में सत्ता किस करवट बैठेगा।