G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा

चेन्नई। जाने-माने तमिल अभिनेता और निर्देशक जी. मारीमुथु का यहां शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा

चेन्नई। जाने-माने तमिल अभिनेता और निर्देशक जी. मारीमुथु का यहां शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ ने यह जानकारी दी। मारीमुथु 57 साल के थे। कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

दिल का दौरा पड़ने से  हुआ निधन 

नादिगर संगम (दक्षिण भारतीय कलाकार संघ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निर्देशक और अभिनेता जी मारीमुथु का आज सुबह एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।’’ एक तमिल टीवी धारावाहिक के लिए डबिंग के दौरान मारीमुथु कथित तौर पर बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

दो फिल्मों का किया था निर्देशन 

मारीमुथु ने दो फिल्मों 'कन्नुम कन्नुम' और 'पुलिवाल' का निर्देशन किया था। दोनों ही फिल्मों में जाने-माने अभिनेता प्रसन्ना ने अभिनय किया है। प्रसन्ना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निर्देशक जी मारीमुथु के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमने साथ में 'कन्नुम कन्नुम' और 'पुलिवाल' में काम किया। हमारे बीच भाइयों जैसा रिश्ता था।

हम कई बातों पर सहमत और असहमत हुआ करते थे। उनका जीवन मुश्किलों भरा था। एक अभिनेता के रूप में वह बहुत अच्छा कर रहे थे। बहुत जल्दी उन्होंने साथ छोड़ दिया। दुखद। आत्मा को शांति मिले।’’ मारीमुथु ने हाल में अभिनय करना शुरू किया था और उन्हें कई फिल्मों और टेली-धारावाहिकों में देखा गया था। सन पिक्चर्स, अभिनेत्री राधिका सरथकुमार, एम शशिकुमार और अरुण विजय सहित कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें:

G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

Ganesh Chaturthi 2023: प्रतिमा खरीदने से पहले जान लें किस दिशा में होनी चाहिए गणेश जी की सूंड़, ऐसी मानी जाती है बेहद शुभ

India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article