Tamannaah Bhatia Debut: टीवी पर डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया, कुकिंग शो को होस्ट करने की चर्चा में हैं अभिनेत्री

Tamannaah Bhatia Debut: टीवी पर डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया, कुकिंग शो को होस्ट करने की चर्चा में हैं अभिनेत्री, Tamannaah Bhatia to debut on TV actress in discussion to host cooking show

Tamannaah Bhatia Debut: टीवी पर डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया, कुकिंग शो को होस्ट करने की चर्चा में हैं अभिनेत्री

मुंबई। (भाषा) फिल्म ‘बाहुबली’ की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पाक-कला से संबंधित मशहूर टीवी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ के तेलुगु संस्करण के पहले सीजन को प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही वह टीवी प्रस्तोता की दुनिया में कदम रख रही हैं। इस शो की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। अभिनेत्री ने कहा कि वह खाना बनाने को लेकर बेहद उत्साही रही हैं और उनके लिए इस तरह के शो का प्रस्तोता बनना काफी अच्छा अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि वह सेट पर पाक-कला के जादू में खुद को सराबोर करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री इससे पहले ‘नवंबर स्टोरी’ में नजर आई थीं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक के बिदादी स्थित फिल्म सिटी में इस शो की शूटिंग होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article