केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 26 जून को इंदौर दौरे पर थे…इसी बीच उनकी कैलाश विजयवर्गीय के साथ गुप्तगू से सियासी अटकलें तेज हो गई है…दरअसल, एमपी के पूर्व सीएम कृषि विभाग के कार्यक्रम के लिए वहां गए थे…इस दौरान मंच पर दोनों गंभीर मुद्रा में बातचीत करते नजर आए हैं…इसके बाद बंद कमरे में भी कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान की करीब 18 मिनट तक मुलाकात हुई….इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर को बाहर इंतजार करना पड़ा…इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है…इंदौर के सोयाबीन अनुसंधान केंद्र में शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात हुई। दोनों नेता 3 बजकर 13 मिनट पर कमरे में गए और लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर बाहर आए। इस दौरान विधायक मधु वर्मा, मनोज पटेल और बीजेपी नेता सावन सोनकर पास के कमरे में बैठे रहे। जानकारी के मुताबिक, सावित्री ठाकुर को अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 5 मिनट इंतजार करने के लिए कहा गया है…यही नहीं, कार्यक्रम के मंच पर भी दोनों काफी गंभीर दिखे…शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय अगल-बगल में ही बैठे थे…हालांकि दोनों में किस मुद्दे को लेकर बातचीत हो रही थी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एमपी की राजनीति में इसे लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं…विजयवर्गीय गुरुवार रात को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर स्थित घर पहुंचे…इसकी जानकारी मंत्री विजयवर्गीय ने एक्स पर दी…उन्होंने लिखा- केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री और मेरे मित्र शिवराज सिंह चौहान एवं भाभी साधना सिंह चौहान आज इंदौर स्थित निवास पर पधारे। इस अवसर पर उनका आत्मीय स्वागत एवं सत्कार किया….बता दें कि शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय, दोनों ही BJYM के समय से साथ हैं…दोनों नेताओं ने लगभग एक ही समय पर राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा में पदाधिकारी रहते हुए काम किया। विजयवर्गीय ने प्रदेश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई। वे विधानसभा चुनाव जीते और इंदौर के महापौर बने। वहीं, चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वे विदिशा से सांसद चुने गए और भाजपा के संसदीय सचिव के रूप में कार्य किया…