UP Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में खराब नतीजे की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने इस्तीफे की पेशकश की है।
‘यूपी के खराब नतीजे की समीक्षा हो’
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई और उन्नाव लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं पार्टी के प्रमुख नेता साक्षी महाराज ने भी यूपी के खराब नतीजे की गंभीरता से समीक्षा किए जाने की बात पर जोर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों को आस्तीन का सांप भी बताया है।
लोकसभा चुनाव में यूपी में निराशाजनक प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने का टारगेट रखने वाली बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर सिमट गई। सरकार के कई मंत्री और विधायकों को हार का सामना करना पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें: मंडी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आरोपी CISF महिला जवान गिरफ्तार
यूपी में हो सकते हैं बदलाव
उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़े बदलाव कर सकती है। मंत्रिमंडल और प्रशासनिक बदलाव हो सकते हैं। 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कुछ नए कार्यक्रम भी शुरू कर सकती है। एंटी इनकंबेंसी दूर करने और रोजगार के रास्ते तलाशने की कोशिश की जाएगी। लोकसभा चुनाव में संघ भी एक्टिव नहीं था। बीजेपी संघ की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर सकती है।