Advertisment

Social Media पर बच्चों की फोटो डालने से पहले ले लें इज्जात नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

Social Media पर बच्चों की फोटो डालने से पहले ले लें इज्जात नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल Take respect before posting children's photos on social media, otherwise you may have to go to jail sm

author-image
Bansal News
Social Media पर बच्चों की फोटो डालने से पहले ले लें इज्जात नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

सोशल मिडिया का चलन इस समय काफी बढ़ गया है। बड़े लोग अपनी तस्वीरें तो सोशल मिडिया पर डालते ही है ,इसके साथ वह अपने बच्चों की फोटोज भी सोशल मिडिया पर शेयर करते है। लेकिन अब बच्चों के फोटो माता-पिता को डालना भारी पड़ सकता है। फ्रांस दुनिया का पहला देश बनाने वाला है जोकि माता-पिता को सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें साझा करने से प्रतिबंधित लगा सकता है। फ्रांसीसी नेशनल असेंबली में कानून पारित किया गया है। बिल अदालतों को माता-पिता को अपने बच्चों की पिक्चर को ऑनलाइन पोस्ट करने से रोकने की अनुमति देगा, माता-पिता दोनों को अपने बच्चों की पिक्चर राइट्स के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इस नियम के बाद माता-पिता को बच्चों की फोटो डालने से पहले अनुमति लेनी होगी।

Advertisment

माता-पिता से छीन जाएगा ये अधिकार

अभी तक ऐसा किसी भी देश में कोई कानून नहीं है जहां माता-पिता को अपने बच्चों के फोटोज डालने पर प्रतिबंध लगाया हो। अब इस कानून को बनने के बाद दि उन्हें पोस्ट करना "बच्चे की गरिमा या नैतिक अखंडता को गंभीर रूप से प्रभावित करना" माना गया तो , अत्यधिक चरम मामलों में भी एक परिवार न्यायाधीश अपने बच्चे की पिक्चर को शेयर करने के लिए माता-पिता के अधिकारों को छीन सकता है।

बच्चों की प्राइवेसी से नहीं कर सकते है खिलवाड़

अभी तक माता-पिता बच्चों के कई फन्नी मोमेंट्स मजे के लिए सोशल मिडिया पर शेयर कर देते थे। इस विधेयक का उद्देश्य माता-पिता को अपने बच्चों के गोपनीयता अधिकारों के लिए जिम्मेदार बनाना है जो अपनी छवियों को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए सहमति नहीं दे सकते। इस नियम के पीछे एक और बड़ा कारण है वो ये कि बच्चों की फोटो डालकर पैसे कमाने का प्रयास कर रहे माता -पिता को इस कानून के बाद दंडित कर सकें।

social media trending news viral viral on social media odd news france '="ban on social media Buzz france assembly kids on instagram" Photo Sharing Would Be Ban sharing children pictures on social media by parents Social Media and Children's Privacy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें