Over Emotional Child: क्या आपका बच्चा है दूसरों बच्चों के मुकाबले ओवर इमोशनल, ऐसे रखें ख्याल

आज इस आर्टिकल में ओवर इमोशनल बच्चे के देखभाल के लिए टिप्स बता रहे है जिन्हें जान लेना जरूरी है।

Over Emotional Child: क्या आपका बच्चा है दूसरों बच्चों के मुकाबले ओवर इमोशनल, ऐसे रखें ख्याल

Over Emotional Child: बच्चे जहां पर दिल से मासूम होते है उतने सेंसेटिव भी। थोड़ी सी डांट लगाने या फिर किसी भी बात पर नाराज होने पर रो देते है उनके इमोशन्स जल्द ही जाहिर हो जाते है ऐसे मौकों पर बच्चे को डांटकर चुप करा देना सही नहीं होता है। ऐसे में बच्चे को क्या परेशानी है या उसके मन में क्या चल रहा है समझ नहीं पाते। आज इस आर्टिकल में ओवर इमोशनल बच्चे के देखभाल के लिए टिप्स बता रहे है जिन्हें जान लेना जरूरी है।

ऐसे रखें अपने ओवर इमोशनल बच्चे का ख्याल

1- ऐसे रखें अपने बच्चे को हमेशा खुश

यह बात आप जानते है कि, आपका बच्चा ओवर इमोशनल है जो छोटी बातों पर रो देता है तो आपको कोशिश करनी है कि, बच्चे को खुश रखें अगर बच्चा इमोशनल है उसे लगेगा कोई समझते नहीं और रोने के साथ अपनी बातें शेयर नहीं करेगा, ऐसे समय में बच्चे को प्यार से लें, उसके अच्छे काम पर ईनाम देकर उसे खुश रखें।

2- ना करें गुस्सा, ना बरते सख्ती

ओवर इमोशनल बच्चे के दिल को समझने के साथ उससे सख्ती ना बरतें, ऐसा करेगें तो आपका बच्चा आपकी बात नहीं सुनेगा और बिगड़कर आपको गलत समझने लगेगा। साथ ही सख्ती से सुधरने की बजाय बच्चा अपनी बातों को दिल में ही दबा लेगा।

3- बच्चे के व्यवहार पर दें ध्यान

आपके बच्चे में आपको अलग व्यवहार नजर आता है तो इस बारे में उससे बात करें और यह जानने की कोशिश करें। यहां पर यह पहचानने की कोशिश करें कि वह आपको क्या बताने में सहज नहीं हो रहा है। इससे आप बच्चे की फीलिंग्स को मैनेज कर पाएंगी।

4.बच्चे को आसपास होने का दिलाएं भरोसा

यहां पर आपका बच्चा जब स्कूल से घर आएं तो आप उसके आसपास रहें ओवर इमोशनल बच्चे को समय देना जरूरी है। आपके आसपास रहने से बच्चे का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और वो ज्यादा सेफ फील कर पाएगा।साथ ही वो आपसे सारी बातें शेयर कर पाएगा और अपने इमोशन्‍स को शेयर कर पाएगा।

5-बच्चे के फैसले को समझे

आपको बताते चलें, बच्चों द्वारा लिए गए निर्णयों को हम गलत समझ लेते हैं और उन्हें डांट देते हैं, ऐसा करने पर बच्चे का आत्‍मविश्‍वास गिर सकता है। आपको चाहिए कि, बच्चे की बात को पहले सुने, कोई फैसला लेता है खुद को लेकर तो उसकी कद्र करते हुए स्वीकार करें, उन्हें यकीन दिलाएं कि आप उनके साथ हमेशा।

ये भी पढ़ें

Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना फिर खतरे के निशान से ऊपर, NDRF और SDRF की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश

Indore Bhuteshwar Mandir: इंदौर के इस मंदिर के सामने होता है अंतिम संस्कार, खिड़की से दिखती है चिता

How to Stop Snoring: क्या आपकी जिंदगी में जहर घोल रहा है खर्राटा, जानें खर्राटे दूर करने के घरेलू उपाय

Reliance Retail: रिलायंस रिटेल अपने ट्रेंड्स स्टोर्स को दे रही है नया रूप, टैकनोलजी का होगा इस्तेमाल

MP News: जबलपुर में आई फ्लू का कहर, 400 से ज्यादा बच्चे आई फ्लू की चपेट में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article