/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cannes-2024.webp)
Cannes Film Festival 2024: 10 दिनों तक चलने वाला कान फिल्म फेस्टिवल (cannes film festival) शुरू हो चुका है। इस 77वें संस्करण की शुरूआत 14 मई, मंगलवार से हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शुरू हो गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/sites/default/files/styles/n_670_395/public/2020/03/11/2008861-137932052.jpg)
क्योंकि दुनिया भर से मशहूर हस्तियां पैलेस डेस फेस्टिवल्स (Palace des Festivals) एट डेस कांग्रेस में पहुंच रही हैं। मेरिल स्ट्रीप से लेकर ग्रेटा गेरविग तक, कई हस्तियां 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए फ्रांस के कान्स में हैं। आइये एक नजर डालते हैं फेस्टिवल डी कान्स के रेड कार्पेट पर पहले दिन से आई कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर।
कान्स की धरती पर पहुंचे इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स (Cannes 2024)
/bansal-news/media/post_attachments/2024-05/k3t4f8vo_influencers-in-cannes-2024_625x300_15_May_24.jpg)
आरजे करिश्मा (RJ Karishma) को सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग और मजेदार वीडियोज के लिए खूब पसंद किया जाता है। कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल आरजे करिश्मा भी डेब्यू करने वाली हैं। आरजे करिश्मा (RJ Karishma) के इंस्टाग्राम पर 7.1 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं।
अंकुश बहुगुणा पहले इंडियन मेल ब्यूटी इंफ्लुएंसर होंगे जो कान के रेड कार्पेट पर दिखेंगे। अंकुश माइलस्टोन सेट करने जा रहे हैं और उनके लुक को कंप्लीट करने में उनकी मदद करेंगे सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी।
30 साल बाद भारत को पाम डी'ओर कैटेगरी में नॉमिनेशन (Cannes 2024)

इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित Palme d'Or (पाम डी'ओर) कैटेगरी में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ प्रदर्शित की जाएगी।
इस कैटेगरी में इंडिया से 30 साल बाद कोई फिल्म नॉमिनेट हुई है। कैटेगरी को गोल्डन पाम (golden palm) नाम से भी जानते हैं। यह इस फेस्टिवल का सबसे बड़ा, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट प्रेस्टीजियस अवॉर्ड्स में से एक है।
रेड कार्पेट पर पहले दिन से आई कुछ खूबसूरत तस्वीर (Cannes 2024)
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/23a3b5ead3163be85b9ecb91bc630d7c1715772593384962_original.jpg)
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ओनरेरी पाम डी'ओर प्राप्त करने वाली मेरिल स्ट्रीप ने उद्घाटन समारोह और क्वेंटिन डुपिएक्स की फिल्म ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर वॉक किया।
उन्होंने इस दौरान आकर्षक साटिन डियॉर रैप ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ भारत से जुड़ी एक एक्सेसरी भी थी। सभी की निगाहें उनके शानदार झुमके पर थीं, जो किसी और की नहीं बल्कि भारतीय डिजाइनर हनुत सिंह की रचना है।
दीप्ति सधवानी का कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Cannes 2024)
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/be31fb33df4e31bc161688bb1cfcd0c11715771000298962_original.jpg)
दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024)में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) की स्क्रीनिंग के लिए महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने एक स्ट्रेपलेस एम्बेलिश्ड गाउन पहना था, जिसे आर्टिफिशियल पंखों से सजी एक बड़ी जैकेट के साथ स्टाइल किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us