/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-44.webp)
Viral Tajmahal House: सच्चे प्यार की मिसालें अक्सर हमें कहानियों, कविताओं और फिल्मों में देखने को मिलती हैं। लेकिन आज के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने प्रेम को अमर बनाने के लिए असाधारण कदम उठाते हैं। मध्य प्रदेश के आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए ऐसा ही एक अनोखा तोहफा तैयार किया है एक शानदार घर, जो हूबहू ताजमहल जैसा दिखता है।
ताजमहल जैसा आशियाना
इंदौर के पास स्थित यह 4BHK घर सफेद मकराना मार्बल से तैयार किया गया है और इसकी खूबसूरती किसी राजमहल से कम नहीं। आनंद प्रकाश चौकसे ने यह घर अपनी पत्नी के लिए बनवाया है ताकि उनका प्रेम एक स्थायी रूप में सहेजा जा सके। इस घर की भव्यता और डिज़ाइन देखकर हर कोई दंग रह जाता है। बाहर से ही नहीं, अंदर से भी यह घर पूरी तरह संगमरमर से सजा है और इसकी हर दीवार पर प्यार की कहानी झलकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-15-at-3.47.45-PM-217x300.webp)
घर के भीतर बसी है वास्तुकला की भव्यता
इस आलीशान घर को आनंद प्रकाश ने खुद के ही एक स्कूल परिसर में बनवाया है। इसका उद्देश्य केवल रहने का नहीं, बल्कि प्रेम, समर्पण और भारतीय संस्कृति की भावना को दर्शाना भी है। यह घर एक ऐतिहासिक धरोहर की तरह महसूस होता है – जहां आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं और दिल को छू जाने वाला संदेश भी।
प्रियम सारस्वत ने साझा किया वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-15-at-3.47.45-PM-3-181x300.webp)
सोशल मीडिया पर इस घर की चर्चा तब और बढ़ गई जब इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रियम सारस्वत ने इसका वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया। प्रियम भारत के अलग-अलग राज्यों में बने बेहतरीन घरों की कहानियां अपने 1.5 मिलियन फॉलोवर्स के साथ साझा करते हैं। उन्होंने इस "मध्य प्रदेश के ताजमहल" को करीब से दिखाया और आनंद प्रकाश से इस अद्भुत आशियाने की प्रेरणा और डिज़ाइन के बारे में बात की।
लव स्टोरी जो बना प्रेरणा का स्रोत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-15-at-3.47.45-PM-2-181x300.webp)
हीर-रांझा, लैला-मजनू और शीरी-फरहाद जैसे ऐतिहासिक प्रेमियों की कहानियां अमर हैं। ऐसे ही आज के युग में आनंद प्रकाश और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी भी लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। आज जब रिश्तों में तेजी से बदलाव आता है, तब इस तरह का समर्पण और प्रेम देखना दिल को सुकून देता है।
ये भी देखें : IRCTC Tour Package: मानसून में गोवा ट्रिप का लें मज़ा, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानिए डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us