Tajmahal Controversy: देश की इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) में आज बड़े मामलों पर सुनवाई हुई है जिसमें ताजमहल के 22 बंद दरवाजों को खोले जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की गई जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया है।
जानें याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कही बात
आपको बताते चलें कि, इस मामले मे इलाहाबाद हाइकोर्ट पर हुई सुनवाई को लेकर याचिकाकर्ता के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने कहा कि, लखनऊ बेंच का कहना है कि यह मामला न्यायिक नहीं बल्कि विवादास्पद है, आप इसपर डिबेट कर सकते हैं। हमारी 4 अपील थी, पहली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाए, दूसरी बंद कमरों को खोला जाए, तीसरी इससे जुड़े एक्ट का पुनर्लेखन और.चौथी बेसमेंट में बने वॉल जो बंद हैं उनकी स्टडी करने की इजाज़त दी जाए, इन चारों अपील को ख़ारिज किया गया है। हमें इसपर रिसर्च करने को कहा गया है हमारा अगला क़दम होगा कि हम हिस्ट्री अकादमी को अपरोच करें।
लखनऊ बेंच का कहना है कि यह मामला न्यायिक नहीं बल्कि विवादास्पद है, आप इसपर डिबेट कर सकते हैं। हमारी 4 अपील थी, पहली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाए, दूसरी बंद कमरों को खोला जाए, तीसरी इससे जुड़े एक्ट का पुनर्लेखन और… : रुद्र विक्रम सिंह, याचिकाकर्ता के वकील pic.twitter.com/MXYAXWX8VE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2022