Taj Mahal: ताजमहल में एक बार फिर कथित रूप से नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है जिसके बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है। पुरातत्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि इस समय ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक आ रही है, ऐसे में उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस वीडियो की जांच कराई जा रही है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्डन में एक व्यक्ति नमाज अदा करता दिखाई दे रहा है वहीं उसके बगल में एक महिला बैठी दिखाई दे रही है। बता दें कि वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखें वीडियो…
ग़ज़ब हद है ! विडीओ #ताजमहल के अंदर के गार्डन का
नियमों को ताक पर रख के
दो लोगों ने ताजमहल के गार्डन में पढ़ी नमाज#TajMahal में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरतने का दावा करता है ASI #agra @Uppolice @myogiadityanath @CMOfficeUP @RSSorg #Viral pic.twitter.com/QHOHFvjhV2
— Aviral सिंह 🦁 (@aviralsingh7777) November 21, 2022
गौरतलब है कि ताजमहल में ऐसी गतिविधियां रोकने की जिम्मेदारी एएसआई कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों की है। ऐसे में इस घटना के बाद पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में खलबली मची हुई है।
बता दें कि वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है। वहीं केवल शुक्रवार को ही ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में सिर्फ स्थानीय लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं। इसके अलावा रमजान के माह में और ईद एवं बकरीद पर सुबह नमाज अदा कर सकते हैं। इसके अलावा ताजमहल परिसर में नमाज अदा करना प्रतिबंधित है।
Tajmahal गार्डन में नमाज़ के विरोध में ASI office पर हिंदू महासभा का प्रदर्शन. #Agra pic.twitter.com/3PTpdaue3A
— Himanshu Tripathi (@thimanshut) November 21, 2022
बता दें कि मामले के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ब्रज प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया एवं अधीक्षण पुरातत्वविद को एक ज्ञापन दिया । उन्होंने मांग की कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगायी जाये।