Taj Express: नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री..

Taj Express: नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री..Taj Express: Fire in the New Delhi-Jhansi Taj Express, the passengers narrowly escaped ..

Taj Express: नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री..

नई दिल्ली। नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को तकनीकी जांच के लिए निजामुद्दीन और पलवल खंड के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोका गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया, “आग बुझा ली गई, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह मामूली आग थी। असल में आग से ज्यादा यह धुआं था।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article