Taiwan Fire: दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 14 की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे

Taiwan Fire: दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 14 की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे Taiwan Fire: breaks out in 13-storey building in southern Taiwan, 14 killed, more than 50 scorched

Taiwan Fire: दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 14 की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे

ताइपे। दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 51 लोग झुलस गए हैं। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, ताइवान में मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जाती है।

आग में झुलस गए 51 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दमकल वभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी और इमारत की गई मंजिलें आग में खाक हो गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article