इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में पुलिस ने कुछ दिनों पहले करोड़ों रुपए एमडीएमए (Methylene dioxy meth amphetamine) ड्रग पकड़ी थी। इसके बाद से लगातार इस केस में पुलिस सक्रिय है। इस केस से जुड़े तस्करों को भी पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इस ड्रग रैकेट के तार अंडरवर्ल्ड समेत बॉलीवुड में भी जुड़ते दिख रहे हैं। इस मामले में मुंबई से गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक ने हाल ही में पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। तस्कर ने पुलिस को बताया कि मशहूर सिंगर अलका याग्निक उसकी रिश्तेदार हैं और वह संजय दत्त के साथ भी ड्रग ले चुका है। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह संजय दत्त का खास परिचित है। उसने संजय दत्त के साथ पार्टियां अटेंड की हैं और कई बार ड्रग भी साथ में लिया है। इतना ही नहीं सम्राट की कई सिंगर और एक्टर्स के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
नाईजीरिया, ब्राजील और दुबई के तस्करों से है संपर्क
पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार तस्कर सम्राट ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। इंदौर एमडीएमए ड्रग केस में आरोपी ने बताया कि उसका संबंध नाईजीरिया, दुबई और ब्राजील देशों के तस्करों से भी है। वह सालों से दवाई के कैप्सूल्स में ड्रग भरकर तस्करी को अंजाम दे रहा था। पुलिस, आरोपी से इंदौर ड्रग केस में पूछताछ कर रही है। सम्राट से ड्रग मामले में पूछताछ के बाद बॉलीवुड पर फिर एक बार संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। आरोपी ने पूछताछ में कई अहम जानकारियों दी हैं। आरोपी ने खुद को सिंगर अलका याग्निक का रिश्तेदार भी बताया है। साथ ही संजय दत्त का करीबी और साथ में ड्रग्स करने वाला बताया। बता दें कि इंदौर में पकड़ाई करोड़ों की एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। यहां से ड्रग तस्कर आंटी की गिरफ्तारी के बाद एक पत्रकारिता के नाम पर ड्रग्स की तस्करी का आरोपी भी पकड़ाया था।