Tadap Movie: अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म...

निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म Tadap Movie 'तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी' तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं....

Tadap Movie: अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म...

मुंबई। निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म Tadap Movie 'तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी' तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस फिल्म से अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया अहान के साथ प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी।

पहले यह फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म Tadap Movie के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की नयी तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, ‘‘तीन दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शानदार फिल्म 'तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी' का आनंद लें।’’

फिल्म Tadap Movie में दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2018 में आई तेलुगु रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘‘आरएक्स 100’’ का रीमेक है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है जबकि इसकी पटकथा रजत अरोड़ा ने लिखी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article