Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : आपके फेवरेट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सबकी प्यारी बबीता जी यानि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक्सीडेंट हो गया है। वे जर्मनी ट्रिप के दौरान हादसे का शिकार हो गई जिससे उनके पैर में गहरी चोट आई है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी की शेयर
यहां पर इस बड़ी खबर को एक्ट्रेस मुनमुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। न्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, “जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. मेरे बाएं घुटने में बहुत बुरी चोट आई है. इसलिए मुझे बीच में ही अपनी ट्रिप छोड़नी पड़ी और अपने घर के लिए उड़ान भरनी पड़ी.” इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रोकेन हार्ट की इमोजी भी शेयर की. इससे साफ है कि, एक्ट्रेस को बीच में अपने ट्रिप को छोड़ना कितना खल रहा है।
वेकेशन मनाने गई थी एक्ट्रेस
यहां पर बताया जा रहा है कि, बबीताजी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन जर्मनी से पहले स्विट्जरलैंड घूमने गई थीं. यहां से एक्ट्रेस ने तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए थे. स्विट्जरलैंड में समय बिताने के बाद सीधे वह जर्मनी पहुंच गई थीं, लेकिन यहां मुनमुन का एक्सीडेंट हो गया। यहां पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने को लेकर प्रार्थना कर रहे है।