Team India: भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खराब खाना मिलने की शिकायत पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद ठंडे सैंडविच और फल परोसे गए थे जो भारतीय खिलाड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। अब पूर्व अध्यक्ष ने मामले पर कहा कि उम्मीद है कि भारतीय टीम की भोजन की समस्या बीसीसीआई जल्द सुलझायेगा।
बता दें कि टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान संग खेलने के बाद भारतीय टीम 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में मुकाबला खेलने उतरेगी। जिसके लिए टीम इंडिया बीते मंगलवार मेनबर्न से सिडनी पहुंची जहां टीम इंडिया ने अभ्यास भी किया है। लेकिन अभ्यास सत्र के बाद गर्म खाने की बजाय भारतीय खिलाड़ियों को ठंडे सैंडविच और फला परोसे गए थे जिन्हें खाने से कुछ ने इनकार कर दिया । उन्होंने होटल लौटकर भोजन करना बेहतर समझा। अब इस पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि ,‘‘ मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसका हल निकाल लेगा।
बता दें कि सौरव गांगुली BCCI अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होंने के बाद फिर से चुनाव में नहीं उतरे थे। जिसके बाद रोजर बिन्नी निर्विरोध नए अध्यक्ष चुने गए। वहीं गांगुली ने बीते दिन ही बंगाल क्रिकेट ऐसोशिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन सौंपा था। जिसके बाद एक बार फिर से ये तय माना जा रहा है कि सौरव गांगुली CAB अध्यक्ष का पद संभाल सकते है।