Rohit Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली पारी के बाद बेहद जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है। रोहित ने अब टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय के द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय कप्तान ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि रोहित ने ये नया रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में अच्छी पारी के बाद बनाया है। वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हरा दिया। जिसमें रोहित 39 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 53 रन की शानदार पारी खेली।
मैच में रोहित के 3 छक्कों के बाद उनके नाम अब टी-20 वर्ल्ड कप में 34 छक्के हो चुके हैऔर इसी के साथ उन्होंने युवराज के 33 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जिससे रोहित अब भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। वहीं वेस्टइंडीज स्टार क्रिस गेल के पास टी-20 वल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। गेल ने इस टूर्नामेंट में 63 छक्के जड़े है।
बता दें कि रोहित ही एक मात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआती टूर्नामेंट से लेकर चल रहे 2022 टी-20 वर्ल्ड कप तक सभी टूर्नामेंट में भारत के लिए खेले है।