T20 World Cup: हल्के में मत लेना, जिम्बाब्वे को लेकर गावस्कर की टीम इंडिया को सलाह

T20 World Cup: हल्के में मत लेना, जिम्बाब्वे को लेकर गावस्कर की टीम इंडिया को सलाह

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 राउंड में जहां आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा बड़ा उलटफेर किया था तो वहीं जिम्बाब्वे ने भी बड़ा उलटफेर करते पाकिस्तान को हरा दिया था। जिससे बाद अन्य टीमों के लिए जिम्बाब्वे ने मैसेज दे दिया कि हमसे जरा बच के रहियेगा। वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे को हल्के में न लेने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लीगस्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से 6 नवंबर को भिड़ेगी।  पाकिस्तान के खिलाफ हुए उलटफेर को देखते हुए भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ''अब जबकि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है, भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सावधानी बरतनी होगी। जिम्बाब्वे पाकिस्तान पर अपनी जीत से उत्साहित होगा।'' इसके साथ ही भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा। बता दें कि भारतीय टीम नीदरलैंड्स पर जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना अगला मुकाबला खेलने रविवार 30 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी।

साथ ही पाकिस्तान को लेकर गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान के पास अब गलती की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि टीम ने सुपर-12 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। बता दें कि सुपर-12 के ग्रुप -बी के अपने मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी थी। लेकिन उनके गेंदबाजों ने वासपी कराते हुए पाकिस्तान से जीता हुआ मुकाबला छीन लिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article