आज एक बार फिर टीम इंडिया ICC इवेंट का नॉकआउट मैच खेलेगी.. टी20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से भारत के शेर लोहा लेने उतरेंगे.. भारत की कमान कप्तान रोहित शर्मा के पास होगी.. तो वहीं, इंग्लैंड की बागडोर कप्तान जोस बटलर के हाथों में रहेगी.. आंकड़े, फैक्ट्स, नबंर्स.. सभी ये बयां करते हैं कि इन दो टीमों में टक्कर ज़ोरदार होती है.. लेकिन, ज्योतिष के नज़रिए से देखें, तो कई बार किसी खिलाड़ी के सितारे.. उसकी टीम के लिए भी जगमगा उठते हैं.. तो आज कैसे हैं रोहित शर्मा और जोस बटलर के सितारे.. और क्या कहती है, इन दोनों की कुण्डलियां.. इसी पर चर्चा करेंगे.. कप्तानों की कुंडली में… ज्योतिष की सेमीफाइनल’वाणी.
Weekly Horoscope 2024: धनु को मिलेगा धन, मकर को मिलेगा भाग्य का साथ, कुंभ-मीन के लिए क्या कह रही ग्रहों की चाल
Weekly Horoscope 23-29 Dec 2024: दिसंबर का आखिरी सप्ताह कई बदलाव लेकर आएगा. शुक्र की बदली चाल (Shukra Gochar) ,...