T20 World Cup 2024 India Team Squad: शनिवार दोपहर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मैदान पर मौजूद थे।
जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। दरअसल इस समय कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर एक साथ ही जिसके बाद माना जा रह है कि वह स्क्वाड पर चर्चा कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। वहीं कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिसपर कप्तान रोहित शर्मा आंख बंद करके दांव लगा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह खिलाड़ी जो हो सकते हैं बाहर
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को लेकर कड़े फैसले ले सकता है। जिसके बाद माना जा रह है कि इस बार शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल को टिकट टू वर्ल्ड कप मिलना काफी मुश्किल है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दिया जा सकता है। शिवम दुबे इस समय आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, जहां उनका फॉर्म कमाल का चल रहा है।
SHIVAM DUBE SMASHED FIFTY FROM JUST 22 BALLS. 🔥
– The Monster of CSK. pic.twitter.com/13wcMlVkmu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2024
कप्तान रोहित शर्मा दुबे का उपयोग अंतिम ओवर में मैच फिनिश करने के लिए कर सकते हैं। जबकि दुबे के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के रफ्तार किंग मयंक यादव को भी इस बार वर्ल्ड कप में आजमाया जा सकता है।
https://twitter.com/Aakash6677/status/1784386133704777905
हालांकि पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। जबकि स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकट के लिए आपका दावा पेश कर चुके हैं।
इस दिन हो सकता टीम का ऐलान
भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के टीम इंडिया के स्क्वाड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी-अपनी पसंद की टीम भी बना रहे हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या स्क्वाड जाएगा, यह तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ही तय करेंगे।
Spotted in the Delhi press box: Men’s senior selection committee chairman Ajit Agarkar 😃
Team selection meeting loading ⏳
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) April 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई 1 मई को भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने 1 मई तक अपना स्क्वाड भेजने को कहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि 1 मई को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।
कहां खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2024
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज संयुक्त रुप से करने वाला है। फटाफट क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 1 मई से होगी।
जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। जबकि जिस मैच का इंतजार सभी भारतीय फैंस को बेसब्री से हैं वह भारत- पाकिस्तान का मैच 9 मई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- Gas Tanker Fire: बड़ा हादसा टला, गैस टैंकर में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू