T20 World Cup Points Table: टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 8 दिन से ज्यादा हो चुके है। जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। जहां वर्षा से प्रभावित मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया वहीं जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। अब तक इस टूर्नामेंट ने कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले है। बड़ी टीमों की हार जीत ने प्वांइट्स टेबल को बड़ा ही मजेदार कर दिया है। आईए जानते है कौन कितने नंबर है।
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अभी तक खेले मुकाबले के बाद ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 3 मैच खेल 2जीत के साथ नंबर 1 पोजिशन पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड का एक मुकाबला रद्द हो गया था। जिसके बाद इंग्लैंड 3 मैच खेल 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है।
वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो भारत ने लगातार 2 जीत के साथ अंकतालिका में प्रथम स्थान पर कब्जा किया है। वहीं दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसने कुल खेले 2 मैचों में 1 जीत दर्ज की है और 1 मैच रद्द हो गया था। वहीं तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे और चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है।