T20 World Cup IND vs USA: आज (12 जून) भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि टी20 में पहली बार भारत और अमेरिका आमने-सामने होने जा रहे हैं।
8 बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और अमेरिका का मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन शाम 7:30 बजे होगा। बता दें कि शाम साढ़े 7 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा और रात 8 बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा।
पिछले दो मैच जीत चुकीं दोनों टीमें
भारत और अमेरिका के बीच होने जा रहे इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच बहुत रोमांचक होने वाला है। दरअसल, टीम इंडिया अपने पहले दो मैच जीत चुकी है। पिछले मैचो में इंडिया टीम ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। वहीं, अमेरिका की टीम भी अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है।
भारत के लिए कितना जरूरी है ये मुकाबला?
अगर भारतीय टीम आज (12 जून) अमेरिका के खिलाफ मैच जीत जाती है, तो सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
पाक कर रही इंडिया टीम की जीत की दुआ
भारत और अमेरिका के बीच होने जा रहे इस मुकाबले में इंडियन टीम की जीत पाकिस्तान टीम के लिए भी जरूरी है। दरअसल, भारत और अमेरिका Group- A की टीमें हैं। Group- A में पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल है।
इस दौरान टीम इंडिया और अमेरिका शुरुआती दोनों मैच जीतकर नंबर 1 और 2 पर मौजूद है। पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 प्वाइंट्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका के पास 4 प्वाइंट्स हैं।
अगर इस मैच में अमेरिका जीत जाता है, तो इस टीम के 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे। जिससें पाकिस्तानी टीम का ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय हो जाएगा।
वहीं, अगर इंडिया टीम जीतती है, तो पाकिस्तान टीम का सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा।
ये भी पढ़ें…Andhra Pradesh New CM: आंध्र प्रदेश के नए सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, चौथी बार ली सीएम पद की शपथ