T20 World Cup: कोच रवि शास्त्री को उम्मीद, टीम को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे द्रविड़..

T20 World Cup: कोच रवि शास्त्री को उम्मीद, टीम को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे द्रविड़.. T20 World Cup: Coach Ravi Shastri hopes, Dravid will take the team to new heights ..

BCCI: एनसीए प्रमुख के लिए मांगे गए आवेदन, द्रविड़ पेश कर सकते हैं दावा

नई दिल्ली। निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है और उम्मीद जतायी कि वह एक खिलाड़ी और कोच के रूप में अपने अनुभव से उसे नयी ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया।

शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक चीज की कमी रह गयी। वह आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत। उन्हें आगे मौका मिलेगा और राहुल द्रविड़ कोच पद संभाल रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनका एक रुतबा रहा है। उम्मीद है कि वे इस टीम को अगले कुछ वर्षों में नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।’’

शास्त्री ने इसके साथ ही निवर्तमान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर की भी प्रशंसा की जिनका कार्यकाल भी विश्व कप अभियान के साथ समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें (अरुण) उस (गेंदबाजी) विभाग का गुरु कहता हूं। उन्होंने और श्रीधर ने बेहतरीन भूमिका निभायी है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article