T20 World Cup 2024: क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 1 जून टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होने जा रहा है। इस मैच के साथ ही इंडिया टीम के फैंस की बल्ले-बल्ले होने जा रही है।
इस बार आपको T20 World Cup 2024 स्टेडियम में जाकर मैच न देख पाने का दुख नहीं होगा क्योंकि भारत की मल्टीप्लेक्स चेन PVR आईनॉक्स, मिराज और सिनेपोलिस के Cinema Hall में भारत के सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
T20 World Cup 2024: अब Cinema Hall में पिक्चर्स नहीं लाइव मैच देखेंगे फैंस! जानें क्यो उठाया ऐसा कदम पढ़ें पूरी खबर
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/xABvyi17BV#T20WorldCup2024 #CinemaHall #CricketNews @BCCI pic.twitter.com/icMUqBDQIU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
जिससे फैंस इनमें जाकर मैच को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इन मल्टीप्लेक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इसकी अनुमति भी ले ली है।
नहीं हो रहा मल्टीप्लेक्स का फिल्मों से बिजनेस
मल्टीप्लेक्स PVR आइनॉक्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नितिन सूद ने कहा हमारा ध्यान विश्व कप मैचों के जरिए प्रासंगिक बने रहने पर है।
टी-20 क्रिकेट के मैचों में सिनेमाघरों में पिछले अक्टूबर में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 के मैचों की तुलना में अधिक भीड़ आने की उम्मीद की जा रही है।
मल्टीप्लेक्स पर फिल्में कुछ जादू नहीं कर पार रही हैं और खाली Cinema Hall दर्शकों के लिए तरस रहें है। इस पहल के बाद मल्टीप्लेक्स में ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।
इन तारीखों में होंगे भारत के मैच
ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 जून को खेलेगी और इसी क्रम में दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।
तीसरा मैच मेजबान USA से 12 जून को और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Tyre Burst: गर्म सड़कों पर फट रहे गाड़ियों के टायर, फॉलो करें ये टिप्स, बीच सड़क पर नहीं मागनी पड़ेगी मदद