हाइलाइट्स
-
वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के सामने बढ़ी चुनौती
-
विकेटकीपर के चुनाव को लेकर फसा पेंच
-
5 विकेटकीपर कर रहे अच्छा प्रदर्शन किसे देंगे मौका?
T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद 1 जून से यूएसए और वेस्टइंजडीज की संयुक्त मेजबानी में वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है। पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग ले रही हैं, तो वहीं भारत अपने वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। मगर वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल इस टेंशन का कारण कोई और नहीं बल्कि भारत के 6 विकेटकीपर बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म है। जो आईपीएल 2024 में जमकर धमाल मचा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह 6 विकेटकीपर बल्लेबाज।
1. रिषभ पंत
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने खतरनाक एक्सीडेंट के 14 महीने बाद एक बार फिर आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी की। हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में वह बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन एक बार फॉर्म वापस आने के बाद उन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने इस सीजन 8 मैच में 254 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी नकली हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 150.29 का था। बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले बीसीसीई सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर रिषभ पंत फॉर्म में रहते हैं और विकेटकीपिंग अच्छी करते हैं तो वह T20 World Cup 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2. संजू सैमसन
रिषभ पंत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी T20 World Cup 2024 के स्क्वाड में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इस सीजन संजू का बल्लेबाज जमकर बरसा है साथ ही उन्होंने विकटकीपिंग के दौरान भी काफी बेहतरीन काम किया और विकेट के पीछे से रिव्यू भी कमाल के लिए हैं। इस सीजन संजू का फॉर्म देखा जाए तो अभी तक उन्होंने 8 मैच में 314 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.42 और औसत 62.80 का है।
3. केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। केएल राहुल ने इस सीजन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने अभी तक IPL 2024 में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.85 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट के साथ 286 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। बता दें बतौर विकेटकीपर केएल राहुल T20 World Cup Squads में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं।
4. दिनेश कार्तिक
38 साल के दिनेश कार्तिक का बल्ला भी इस सीजन जमकर आग उगल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन कार्तिक विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अभी तक 8 मैच की 7 पारियों में 62.75 की बेहतरीन औसत और 196.09 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक के फॉर्म ने न सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ाई है बल्कि सेलेक्टर्स को भी उनके चयन के लिए विचार करने पर मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के गढ़ में पहुंची LSG, देखें क्या कहते हैं चेपॉक के आंकड़े
5. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का इस सीजन का फॉर्म मिला जुला रहा है। दरअसल ईशान किशन ने आईपीएल 2024 में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 192 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक पारियां बी निकली हैं। जबकि उन्होंने स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी के दौरान 168.42 का रहा था। माना जा रहा है कि ईशान किशन भी T20 World Cup 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन यह तो स्क्वाड ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा।