T20 World Cup 2024: इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खेला जा रहा है। जिसमें भारत के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी जल्द ही आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 5 विकेटकीपर दौड़ में शामिल हैं, इसी में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत का भी है।
दरअसल इस सीजन पंत न सिर्फ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि विकेटकीपिंग में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
जिसके बाद माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपिंग के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं, लेकिन इसी बीच उन्हीं के टीम के कोच ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पंत की जगह दूसरे विकेटकीपर का विकल्प बताया है।
इस खिलाड़ी को बताया बेहतर खिलाड़ी
आईपीएल 2024 में रिषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक केएल राहुल कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भी बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें भी इसी लीग पर टिकी हुई है।
जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कोच सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने केएल राहुल का हमेशा कहा कि क्रीज पर जाकर बिना डरे बल्लेबाजी करो।
मैदान पर जाकर पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू करदो। गांगुली ने आगे कहा कि टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी में काफी गहराई है, अगर शुरुआत में विकेट गिरते हैं तो नीचे आने वाला बल्लेबाज उस स्थिति को संभाल सकता है।
गांगुली ने राहुल के लिए यह भी कहा कि टी20 क्रिकेट में बिना डरे खेलना काफी महत्वपूर्व होता है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: DC को मिलेगी जीत या GT मारेगी बाजी, देखें पिच रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड
इसी महीने हो सकता है टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी महीने की 27 या 28 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
इस बार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के सामने सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर चुनना होगा। दरअसल इस सीजन सभी विकेटकीपर बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन सेलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकती है।
यह तीनों ही विकेटकीपर्स इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन देखना यह होगा कि क्या सेलेक्टर्स इस बार कोई बड़ा फैसला लेते हुए दिनेश कार्तिक को स्क्वाड में शामिल करते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- होशंगाबाद लोकसभा सीट: बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में लगाया नए चेहरों पर दांव, देखें क्या कहती है होशंगाबाद की पब्लिक