हाइलाइट्स
-
आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
-
पंत या पंड्या हो सकते हैं कप्तान
-
1 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024
T20 World Cup India Squad: भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup India Squad) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। अब फैंस यह इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया का स्क्वाड आज (30 अप्रैल) को घोषित किया जा सकता है।
जिसके लिए बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (T20 World Cup India Squad) अहमदाबाद पहुंच गए हैं। बता दें कि 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। जबकि आईसीसी ने सभी देशों की टीम का स्क्वाड भेजने की अंतिन तारीख 1 मई रखी गई है।
आज हो सकता है टीम का ऐलान
आज तक की रिपोर्ट की माने आज (30 अप्रैल) भारतीय टीम का ऐलान (T20 World Cup India Squad) किया जा सकता है। मंगलवार को अहमदाबाद में स्क्वाड के चयन के लिए मीटिंग की जाएगी।
जिसके बाद भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए दिखाई देंगे। जिसकी पृष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कर चुके हैं।
India's squad for the T20 World Cup will be picked today. (TOI). pic.twitter.com/isHw8IEbdA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2024
आईपीएल 2024 में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर साथ दिखाई दिए थे। जिसके बाद कयास लग रहे थे कि अजीत और कप्तान रोहित शर्मा के बीच वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बात हुई होगी।
विकेटकीपर की पहली पसंद
इस सीजन सेलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द विकेटकीपर के चयन को लेकर हो सकता है। खबरे आ रही थीं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया दो विकेटकीपर्स के साथ जाएगी।
जिसमें पहला नाम ऋषभ पंत का तय माना जा रहा है, जबकि दूसरा नाम दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल में से चुनना होगा।
Team India's squad for the T20 World Cup 2024 will be picked today. (TOI). pic.twitter.com/KtMTv79DuL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 30, 2024
अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन सा विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट पाने में कामयाब होता है।
पंत या पंड्या या कोई और कौन होगा उपकप्तान
सेलेक्टर्स के लिए विकेटकीपर्स के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम का उपकप्तान कौन होगा यह भी देखने वाली बात होगी। दरअसल इस बार उपकप्तानी के लिए तीन खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं, इसमें पहला नाम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का है तो वहीं दूसरा नाम ऋषभ पंत का भी माना जा रहा है।
India's T20 World Cup squad updates (Devendra Pandey from Express Sports):
– Chahal likely to be excluded.
– Dube likely to make the 15.
– 3 among Gill, Parag, Axar and Khaleel set to travel as reserves.
– Samson and KL Rahul doubtful.
– Pant likely as first choice keeper. pic.twitter.com/YGpyGZr0gY— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2024
जबकि तीसरा उम्मीदवार केएल राहुल को उपकप्तानी के लिए मान रहे हैं। हालांकि खबरे यह भी हैं कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद उनको भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल इस सीजन पंत ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और फील्ड प्लेसमेंट में काफी बेहतर दिखाई दे रहे थे।
ये भी पढ़ें- Amit Shah Deep fake Video: डीप फेक वीडियो पर बोले अमित शाह, कहा कांग्रेस ने जारी किया वीडियो; राहुल गांधी पर कसा तंज
ये भी पढ़ें- Supreme Court Patanjali: पतंजलि पर आज आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला! क्या कोर्ट देगा बाबा रामदेव को राहत?