T20 World Cup 2022: टी-20 वल्ड कप की शुरूआत हो चुकी है, जहां सुपर-12 के मुकाबले 21 अक्टूबर से खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ, मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर के मुकाबले के साथ करेगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले सभी की नजरे मैच के प्लेइंग11 पर अटकी हुई है। इस को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान मैच के लिए मेरे पास पहले से ही मेरी प्लेइंग 11 है।
All Captains. One Frame. One Goal @T20WorldCup pic.twitter.com/a9Rdj1YhF1
— BCCI (@BCCI) October 15, 2022
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने बीते 14 अक्टूबर को सभी कप्तानों के प्रेस कॉन्फेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, “मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता। हम अपने लड़कों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें। मेरे पास पाकिस्तान मैच के लिए पहले से ही मेरी प्लेइंग 11 है। उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता है। मैं अंतिम समय की बात में विश्वास नहीं करता। मैं चाहता हूं कि वे अच्छी तैयारी करें। हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के महत्व को समझते हैं लेकिन हर बार बात करने का कोई मतलब नहीं है, यहां तक कि जब हम एशिया कप के दौरान मिले थे, तब भी हम परिवारों के बारे में बात करते रहते हैं कि आपके पास कौन सी कारें हैं। “
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि टीम निडर हो गई हैं और हम उसी दृष्टिकोण को अपनाना चाह रहे हैं। 140 पहले जीत का कुल योग हुआ करता था लेकिन अब टीमों का लक्ष्य 14-15 ओवर में वहां तक पहुंचना है।
बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार 2007 में धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम इंडिया, टी-20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि खिताब जीत, टी-20 विश्व कप का सूखा खत्म किया जाए।