LONDON: T20 World Cup 2022 के सुपर-12 के मुकाबलो के शुरूआत होंने में अब कुछ दिन ही दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज रीस टोप्ली (Reece Topley) घुटने की चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं। बीते सोमवार खेले गए पाकिस्तान के साथ अभ्यास मुकाबले के दौरान टोप्ली के घुटने में चोट लग गई थी। अब रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है जिससे वो इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
22 को खेलना है पहला मुकाबला
बता दें कि इंग्लैंड टीम T20 World Cup में अभियान का आगाज 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। ऐसे में मैच से पहले तेज गेंदबाज के चोट के कारण बाहर होंने से टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम में दो तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और रिचर्ड ग्लीसन बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि टॉप्ली की जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है।
सबसे सफल गेंदबाज टॉप्ली
बता दें कि इंग्लैंड के लिए साल 2022 में रीस टोप्ली (Reece Topley) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इस साल खेले गए कुल 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए है। अपने टी-20 करियर में टोप्ली ने कुल 198 विकेट हासिल किए है। हालांकि टॉप्ली के न होंने के बाजवूद इग्लिंश टीम मजबूत दिखाई दे रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।