T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सबसे बड़े राइवल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि मेलबॉर्न में 1 लाख से अधिक प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए मै काफी उत्सुक हूं।
पल का इंतजार
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में शनिवार को कहा,”खेल से ज्यादा, मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं (1 लाख समर्थकों के सामने खेल रहा हूं)। पिछली बार ऐसा अनुभव ईडन गार्डन्स में हुआ था जहां मुझे लगता है कि लगभग 90,000 प्रशंसक थे।”
उन्होंने आगे कहा, “वातावरण विद्युतीकरण कर रहा था, लेकिन मुझे ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता थी क्योंकि आप उस वातावरण में आ सकते हैं।” विश्व कप में मोहाली में भी ऐसा ही था। एक अलग माहौल है जो विश्व कप के मैचों के दौरान बनाया जाता है। यह एक अलग एहसास है, और आप उस बिल्ड-अप को समझ सकते हैं, आप जानते हैं कि क्षेत्र में यह घबराहट है, प्रत्याशा, और हर कोई गुलजार है। मैं उन पलों से प्यार करता हूं। यह वास्तव में ये क्षण हैं जो पूरे अनुभव का हिस्सा हैं। आप वास्तव में इन पलों को जीने के लिए खेलते हैं।”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली बतौर खिलाड़ी खेल रहे है। इससे पहले आखिरी बार 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वो बतौर कप्तान खेले थे। इस बार रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि 15 साल से कप के सूखे को खत्म किया जाए और ट्रॉफी घर लाई जाए।
एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 23 अक्टूबर के मुकाबले के बाद टीम इंडिया 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ, 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ और 6 नवंबर को मेलबर्न में जिमबाब्वे के खिलाफ खेलेगी।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।