T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के मुकाबलों की शुरूआत शनिवार यानि 22 अक्टूबर से होने वाली है। इससे पहले 16 अक्टूबर से खेले जा रहे क्वालिफायर्स मुकाबलों से उन 4 टीमों का फैसला हो गया है जिसने सुपर-12 में अपनी जगह बना ली है और खिताब के लिए अन्य टीमों से भिड़ेगी। लेकिन हैरान कर देने वाली खबर ये है कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
बता दें कि शुक्रवार खेले गए क्वालिफायर्स के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बना ली है। वेस्टइंडीज के लिए ये करो या मरो वाला मैच था, जिसमें वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 र नही बना सकी। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिससे टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम 2012 और फिर 2016 के T20 World Cup की चैंपियन रह चुकी है। वहीं आयरलैंड के अलावा जिम्बाब्वे, श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने भी T20 World Cup 2022 के सुपर-12 राउंड में जगह बना ली है।