T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें रोहित एंड कंपनी का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। वहीं इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईसीसी टी 20 विश्व कप फाइनल के लिए भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगा और दूसरी बार ट्रॉफी उठाएगा।
बता दें किटूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को सिडनी में होगा। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। फाइनल को लेकर डिविलियर्स ने कहा, “भारत और न्यूजीलैंड फाइनल खेलेंगे और मुझे लगता है कि भारत जीतेगा।” हालांकि आपको बता दें कि भारत का वास्तव में आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के साथ अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है। भारत ICC T20 विश्व कप 2021 के ग्रुप चरण में एक जरूरी मैच में कीवी से हार गए था। वही न्यूजीलैंड से ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 2019 के 50 ओवर के विश्व कप सेमीफाइनल में कीवी ने टीम इंडिया को हरा दिया था।
बता दें कि डिविलियर्स भारत में दुनिया की सबसे बड़ी शौकिया टी20 क्रिकेट लीग, द लास्ट मैन स्टैंडा (एलएमएस) इंडिया सुपर लीग 2023 के पहले संस्करण के लॉन्च इवेंट में थे। भारतीय टीम में व्यक्तिगत खिलाड़ियों की फॉर्म पर डिविलियर्स ने कहा, “हर कोई अच्छा खेल रहा है। सूर्यकुमार अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, विराट अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह पार्टी में तब आएंगे जब वह सबसे ज्यादा मायने रखता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है। पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप और टीम प्रतिभाशाली है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ उनके अच्छे खेल की उम्मीद कर रहा हूं, जो कि उनका सबसे बड़ा टेस्ट है। अगर वे सेमीफाइनल जीतते हैं, तो वे ऊपर उठेंगे ट्रॉफी”
बता दें कि विराट इस टूर्नामेंट में अब तक रेड-हॉट फॉर्म में हैं। अपने पांच मैचों में उन्होंने 123.00 की औसत और तीन अर्धशतकों से 246 रन बनाए हैं। इसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCC) में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 82 रनों की तात्कालिक-क्लासिक पारी शामिल है, जिसे उन्होंने अपनी “सर्वश्रेष्ठ T20I दस्तक” भी कहा है। सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 75.00 की औसत से तीन अर्द्धशतकों के साथ 225 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (10 विकेट), हार्दिक पांड्या (विकेट), मोहम्मद शमी (ग्विकेट्स), भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (जी विकेट) ने भी गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार काम किया है। हालांकि, शीर्ष क्रम को अभी तक अपनी चरम फॉर्म नहीं मिली है। हालांकि केएल राहुल ने पांच पारियों में दो अर्धशतकों के साथ 123 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने अपने पहले तीन मैचों में संघर्ष किया। कप्तान रोहित शर्मा भी केवल 80 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन का रहा है।