T20 WC FINAL 2022: टी-20 विश्व कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। जहां आज रविवार 13 नवंबर को सेमीफाइनल की विजेता टीमें पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। जहां एक तरफ होंगे बाबर तो वहीं दूसरी तरफ होंगे जोश बटलर। दोनों टीमें चाहेगी कि अपना दूसरा खिताब घर वापस लाई जाए। बता दें कि खिताबी मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे से आखिरी गेंद पर मिली हार ने पाकिस्तान की कप की उम्मीदों को खत्म कर दिया था, लेकिन बाकी के सभी मैच पाकिस्तान ने जीते। वहीं दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली हार ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की टिकट दिला दी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया था। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा फाइनल में एंट्री ली थी।
अगर पाकिस्तान को विश्व कप जीतना है तो उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को स्कोर करना होगा। क्योंकि असल में इन दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाजों पर टीम काफी निर्भर है। बाबर और रिजवान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती विकेट के लिए प्रारूप में अपनी नौवीं शतकीय साझेदारी की थी जिसकी बदौलत टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। वहीं इंग्लैंड फिर से अपने बल्लेबाजी डिपार्टमेंट पर ज्यादा भरोसा दिखाएगा।
बता दें कि इंग्लैंड ने पहली बार 2010 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने इससे एक साल पहले 2009 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्व की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस वजह जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी उसके नाम दूसरी बार यह खिताब हो जाएगा।