T10 League: टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10 : ब्रावो

T10 League: टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10 : ब्रावो

T10 League: टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10 : ब्रावो

Image Source: Twitter @DJBravo47

अबुधाबी, नौ जनवरी (भाषा ) वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का मानना है कि टी10 क्रिकेट में वही क्रांति (T10 Revolution) ला सकता है जो 15 साल पहले टी20 प्रारूप लेकर आया था ।

ब्रावो यहां अबुधाबी टी10 (Abudhabi T20) लीग की तैयारी में जुटे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टी10 रोमांचक टूर्नामेंट है और यह वैसी ही प्रतिस्पर्धा है जैसी कुछ साल पहले टी20 (T20) थी । पूरी दुनिया में टी20 को इसी तरह प्रशंसकों ने हाथों हाथ लिया था ।’’

ब्रावो ने कहा ,‘‘ टी10 भी ऐसा ही कुछ कर सकता है । इससे खिलाड़ियों का कैरियर लंबा हो सकता है । एक गेंदबाज के तौर पर मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं क्योंकि यह गेंदबाजों के अनुकूल प्रारूप नहीं है और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करना है ।’’

पिछले सत्र में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians) ने खिताब जीता था । अब वह दिल्ली बुल्स के लिये खेलेंगे ।

इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो में घर पर अभ्यास कर रहे ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में क्षेत्ररक्षण की काफी अहमियत है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी महत्वपूर्ण है । मैं हमेशा कहता हूं कि फील्डिंग में बचाया गया हर रन आपके लक्ष्य में एक रन कम करता है । एक ईकाई के रूप में अच्छा क्षेत्ररक्षण बेहद जरूरी है ।’’

भाषा

मोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article