T. S. Singh Deo Resignation: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा,एक क्लिक पूरी खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है जहां स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है T. S. Singh Deo Resignation:.बता दें उनका यह स्तीफा पंचायत विभाग के मंत्री पद से दिया गया है,स्वास्थय विभाग अभी भी उनके पास सुरक्षित है।सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे.स्वास्थ्य मंत्री के पास अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार हैं। बता दें कि सिंहदेव 2008 से अंबिकापुर (जिला सरगुजा) से छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हैं. उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को पंचायत और ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाला था.
धान के बोनस को लेकर थी नाराजगी
सूत्रों के अनुसार सिंह देव ने चुनावी घोषणापत्र तैयार किया था जिसमें रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे 1750 + 300 (बोनस) के मुकाबले किसानों को 2,500 रुपये प्रति क्विंटल चावल देने का वादा किया गया था।इसी वादे के चलते दिसंबर 2018 के राज्य चुनावों में कांग्रेस की बंपर जीत हुई थी, जब उसने 90 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत हासिल की थी।लेकिन यह वादा पूरा नहीं होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है T. S. Singh Deo Resignation।
0 Comments